शेर
आज आपसे मिलने की जल्दी में हम घर से फोन और पर्स उठाना भूल गए। हम भूले कुछ भी नहीं कुछ लोग तो इश्क में जमाना भूल गए।
###
ज़िंदगी के इम्तहानो से गुजरे है हम। कोन कब कहा बदलता है सब सीखे है हम। सीखे
है दस्तूर इस ज़िंदगी का की जो दिखता है वो ही बिकता है। इसी लिए कुछ पाने के लिए
बहुत बार उजड़े है हम।
###
लिखा बहुत। लिख कर सब कुछ मिटा दिया। हमने अपनी खुशियों की किताब को अपने हाथो जला दिया। कैसे लगता है जल कर जिंदा हमसे पूछो जिसने अपने हाथो ही अपना बसा हुआ घर जला दिया।
###
फरियाद, दुआ लाखो बार, की आपके लिए। जामो में घोल कर यादें
पी है आपके लिए। आप थे, है, और रहेंगे सब कुछ हमारे। हम कुछ ना थे, ना है, ना कभी होंगे, आपके लिए।
###
सुना है आजकल हमारा खयाल करते हो। जनाब आप भी कभी कभी कमाल करते हो।
###
जो बीते लम्हों की बात करे तो तुम्हारे साथ बिताए लम्हे याद आते है। एक बात
पूछनी थी आप से हम तो आपको याद करते है अपने हर सांस के साथ। क्या हम भी आपको याद
आते है
###
दिल का सकून भी उसी दिन चला गया। जिस दिन तू चला गया। आंख तो हमारी भरी रहती है हर पल। इसमें भला उनका क्या गया।
###
वो कहते है नजरे मिला लो हमसे। तुम ही बताओ ये गुनाह हम कैसे करे। जिनका बेवफाई बन गया पेशा है। उनसे वफा कैसे करे। सकूं
कैसे भरे इस बेचैन सी जिंदगी में। जब नशा ही चला गया हमे छोड कर। तो आंखो में सरूर
कैसे भरे।
###
हमे भी तुम्हारी तरह इश्क का व्यापार करना है। अगर इश्क जिस्म से होता है हमे
भी ऐसे ही करना है। करने है रोशन अब लाखों गुनाह अपने हमें। हर एक गुनाह का कसूरवार आपको
करना है।
###
हमे तेरे संग जिंदगी जीने में मजा आए। जब तुझे आंखे मिल जाए तो कहा किसी और से मिल पाए। तुम रहो हमारे साथ हमारी धड़कन बन कर। जब तुम रुको हमारी जिंदगी का सफर रूक जाए।
###
इतना भरा हूं जख्मों से की ओर जख्म भरे तो झलक जाऊंगा। तुम्हे क्या लगता है
बदलना बस तुम्हे ही आता है देखना एक दिन मैं भी बदल जाऊंगा।
###
THANKS TO READING:-)
VISIT AGAIN:-)
DROP COMMENT:-)
READ MORE:-)
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/blog-post.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/gazal-and-poetry-in-hindi.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/Yeh-raat-bhati-hai-mujhe-poetry-in-hindi.html
0 Comments