तुझे भूल जाऊंगा मैं।
देखना एक काम करूंगा मैं।
तुझे भूल जाऊंगा मैं।
काम मुस्किल है लेकिन।
देखना कर जाऊंगा मैं।
इन हाथो को तुझे छुने की आदत है।
तेरा बुत बनाऊंगा उसे छुलूंगा मैं।
इन आंखों को तुझे देखने की आदत है।
इने भी निकाल फेकूंगा मैं।
इन कदमों को तेरे संग चलने की आदत है।
इनको भी बेड़ियों में जकड़ लूंगा मैं।
इस जिस्म से तेरी खुशबू आती है।
जिस्म से इसे भी निकाल फेकूंगा मैं।
मेरी यादों में भी बसेरा तेरा है।
इन से भी तेरी हस्ती मिटाऊंगा मैं।
मेरे खाबो में भी बस तेरा ही डेरा है।
देखना सोना भी भूल जाऊंगा मैं।
लिखते लिखते कुछ ऐसा लिख जाऊंगा मैं।
तेरे नसीब की मौत अपने नसीब लिख जाऊंगा मैं।
THANKS TO READING:-)
VISIT AGAIN:-)
DROP COMMENT:-)
READ More:-
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/gazal-and-poetry-in-hindi.html
0 Comments