शेर
###
तेरे इश्क को गुनाह समझ लिया है हमने इसीलिए तो हर रोज सजा देते है खुद को। घाव
हर रोज लगते है इस जिस्म पर मजा तब आए। जब आ कर लगाए मरहम वो।
###
तू आया तो इस उदासी भरी ज़िंदगी में भी मुस्कान भर गयी थी। तू गया तो यह ज़िंदगी शमसान बन गयी थी।
###
बड़े ताजुब की बात है। की ये वक्त आपके
साथ है। ये लोग तो थे आपके। ये मौसम भी आपके साथ है।
###
कोई चाह नहीं की कभी कुछ पाने की फिर भी तू मिल गया। तुझे पा कर ऐसा लगा मुझे
सब कुछ मिल गया
###
तू है आग तो जला दे मुझे। जो मैं हूं गुनेहगार तो सजा दे मुझे। जो तू है खुदा
तो कज़ा(मौत) दे मुझे। मैं जी सकूँ वो वजह दे मुझे। एक रात लिख नसीब में मेरे। चाहता
हूँ कितना बता सकू तुझे।
###
वैसे बड़े ताजुब की बात है तुम कभी हमारे न हो सके। हम तुम्हारे सिवा कभी किसी और के न हो सके
###
दफन यार की गली में हो तो अच्छा है। कफन यार का प्लू बने तो अच्छा हैं। की
अंशु बहाए सारे कोई बात नही। जो चूमे गाल हमारा अंशु वो मेरे यार का हो तो अच्छा है।
###
शुक्रिया करूँ या शिकायत करूँ समझ नहीं आता। शुक्रिया इस लिए की वो आते है
मिलने हमसे वक़्त निकाल के। शिकायत इस लिए कि उनके पास हमारे लिए वक़्त बहुत कम है
###
हमें इश्क में बेवफाई करनी न आये। जब तू नज़र आये कोई और न आये। हर जुबां कहती
है धोखा है ये इश्क़ अगर इश्क तुझसे हो तो धोखे में भी मजा आये।
Sad shayari in hindi
###
हर दिन, हर शाम, हर रात , हमे आपके वापिस आने की ताक रहती है।
ये कहना झूठ नही की इन आंखो में बस तेरी याद रहती है।
###
तुझे पा लेते काश एक ख्वाइश बाकी है। चाहते रहेंगे तुझे जब तक दम में दम बाकी
है। पिल्ला दे हमे भी गमो के दो जाम सुना है। दर्द के महखाने का एक तू ही शाकी है।
###
की आप हमे चाहेंगे एक दिन। सोचने के लिए ये ख्यालात अच्छा है। हमे मिलेगा सकून
इस जहान में आपके बिना। पूछने को ये सवालात अच्छा है। हाल क्या होगा आगे इस
ज़िंदगी का। पता नही। अभी की पूछो तो हाल अच्छा है।
###
THANKS TO READING:-)
VISIT AGAIN:-)
DROP COMMENT:-)
READ MORE:-)
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/blog-post.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/gazal-and-poetry-in-hindi.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/Yeh-raat-bhati-hai-mujhe-poetry-in-hindi.html
0 Comments