शेर
दिल के जलने पर कहा कभी धुहा हुआ है। हम उसके अपना मान बैठे जो हमे छोड़ सबका
हुआ है।
###
दर्द बस दर्द ही नही होते कभी कभी जीने की वजह बन जाते है हम सोते है तब जाना।
जब ये तारे सो जाते है।
###
कैसे हो सकता है। दिल को पत्थर से प्यार कैसे हो सकता है। एक बार सही हर बार
कैसे हो सकता है। तडपे किसी के दीदार को आंखें हर पल। कोई पत्थर खुदा कैसे हो सकता
है।
###
ना आंखें देखी। ना चहरा देखा। एक आवाज ने हमको फन्ना किया है हटा दो इस फोन को
नजरो से मेरी। इस फोन ने हमको तबाह किया है।
###
हम गए थे उनसे उनका दुख बाटने उनका कहना था कि तुमने क्या लेना। कोई बताए जाकर
उन्हें हमें जो भी लेना इस ज़िन्दगी में बस उनसे ही लेना। ऐ मेरे हमदम तेरे लिए एक
उमीद का चिराग हूं मै। जब तुझे कोई राह नजर ना आए तो मुझे जला लेना।
###
अब गम साथ है बेशक तू साथ नही। ये शराब साथ है बेशक शबाब साथ नहीं। की ये
कांटे साथ है बेशक गुलाब साथ नहीं। हां हम बर्बाद है। जा तू आबाद सही। अब शराब
पीता हूं नशे के लिए नशा तेरी मोहब्बत का छोड़ दिया हमने। हां मुस्कुराना छोड़
दिया हमने।
###
जख्म दिल में था मरहम बाहर लगाए गए। हमारे खयालों से तेरे होने के खयाल मिटाए
गए। हमारी सांसों से खुशबु छीनी गई आपकी। आपके होठ फिर मुस्कुराए गए। की कितना
अजीज था तुझे तेरा शहर। तूने घर वही बनाया जहा हम दफनाए गए।
###
तेरा एहसास खास है मेरे लिए। तू दूर भले ही है मुझसे। तेरी याद काफी है पास
मेरे लिए।
###
मैं पत्थर ना था पत्थर बनाया गया मुझे भी। जैसे पेश आता हु अब इस जहान से मैं।
कोई ऐसे ही पेश आया मुझसे भी। रोया हूं रातों को मैं भी, जगा हूं रातों को मैं भी। लाखों दर्द
छुपाए बैठा दिल में मैं भी। फिर भी "ठीक हु मैं" सबको ये झूठ बोलता हु।
कियोकि मैं झूठ बड़ा बोलता हु।
###
आपके इंतजार में हम हर पल बैठे रहते थे चलो छोड़ो इससे आपको क्या। आपके इंतजार
में हमने रातें गुजारी थी चलो छोड़ो इससे आपको क्या। आपको याद रखा हमने और सब कुछ
भुला दिया चलो छोड़ो इससे आपको क्या।
###
खैर मांगते है जो दम की। वो मेरे गुनाहों से वाकिफ नही। मैं गुनेहगार हूं उन
गुनाह का। जिनकी अल्लाह के दरबार में माफी नहीं।
###
मर गया मैं ,मुझे ले गए शमशान जलाने
के लिए। किसी दिल में ग़म तोह किसी में सकुन था। कम्बख़त सारा शरीर जल गया। बस ये दिल न जला कियोंकि इसमें तू
था।
THANKS TO READING:-)
VISIT AGAIN:-)
DROP COMMENT:-)
READ MORE:-)
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/blog-post.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/gazal-and-poetry-in-hindi.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/Yeh-raat-bhati-hai-mujhe-poetry-in-hindi.html
0 Comments