तुझे है इश्क मुझसे सोच ले।
तुझे है इश्क मुझसे सोच ले।
मैं सोच लूंगा पहले तू सोच ले।
मैं तेरे दिल में रहूंगा तेरा दिल बनकर।
मेरी मान बात तू एक बार और सोच ले।
अगर है इश्क तो शुरुवात कर।
अगर है व्यापार तो दाम सोच ले।
खेल दिलों का खेलना है तो ना है मेरी।
अगर है खेल जिस्म का तो मेरी हां सोच ले।
अगर करनी है वफा तो ना मंजूरी है मेरी।
अगर बात बेवाफाई की है तो मंजूरी सोच ले।
ये इश्क तो मौत से बहतर है। तो क्यों करू।
अगर बात मौत की है तो मेरा नाम सोच ले।
माना तू दिन गुजार लेगा साथ हमारे।
क्या तू रातें गुजार लेगा हमारे बगैर सोच ले।
THANKS TO READING:-)
VISIT AGAIN:-)
DROP COMMENT:-)
READ MORE:-)
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/Yeh-raat-bhati-hai-mujhe-poetry-in-hindi.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/08/blog-post.html
0 Comments