Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Toh Acha Ho.



तो अच्छा हो।


आप चांद जैसे नही चांद आप जैसा हो। तो अच्छा हो।

हर बार याद ही आती है आपकी। इस बार आप आओ। तो अच्छा हो।

आप खुदा ना बन ना मेरा वो भी सबका होता है। आप मेरी सांसे बन जाओ। तो अच्छा है।

हमारी रहो में कांटे बहुत है। आप फूलो सी मंजिल बन जाओ। तो अच्छा है।

की हमारी हर बात आपसे शुरू हो। कुछ ऐसा कमाल कर जाओ। तो अच्छा हो।

तेरी मौजूदगी मुझे जीने में मदद करे। क्यों ना तुम मेरी धड़कन बन जाओ। तो अच्छा हो।

हमारे दुश्मन है इस दुनिया के लोग। मगर दोस्त आप बन जाओ। तो अच्छा हो।

हम झूम उठे नशे में भूल बैठे खुद को। तुम मुझे कुछ ऐसे नशे की तरह चढ़ जाओ। तो अच्छा हो।

मेरा हर रास्ता आप पर आ कर खत्म हो। तुम मेरी मंजिल बन जाओ। तो अच्छा हो।

तुम मेरे दिल की बंजर पड़ी ज़मीन पर। बारिश बन कर बरस जाओ। तो अच्छा हो।

हम मरे जितनी दफा और आए इस दुनिया में वापिस जितनी दफा। हमे दोस्त आप ही बनाओ।तो अच्छा हो।

हमे सताए लाखो गम। मिल जाए हमे लाखों दर्द बेशक। पर मरहम आप बन जाओ। तो अच्छा हो।

ये दुनिया की बाते तो बस बाते है। आप इन बातो में दिल से जो की हो। वो बात बन जाओ। तो अच्छा हो।

हमारे खयालों में भी खयाल भरे है। जो खयाल यकीन में बदले। वो आप बन जाओ। तो अच्छा हो।


Sher

की आप हमे चाहेंगे एक दिन। सोचने के लिए ये ख्यालात अच्छा है। हमे मिलेगा सकून इस जहान में आपके बिना।पूछने को ये सवालात अच्छा है।हाल क्या होगा आगे इस ज़िंदगी का। अभी की पूछो तो हाल अच्छा है।


Read This:-

https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/blog-post_68.html

https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/blog-post_51.html

https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/blog-post_10.html

https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/blog-post_58.html

Post a Comment

0 Comments