हम तो छोड़ आए शहर तुम्हारा।
कहा लिखा है तुम्हारे ना होने से इश्क बाजार बंद हो जाएगा। किसी के होने से। और न होने से कहा कोई काम रुका है।
तमना दिल में हो कोई तो बता देना। आखरी इच्छा पूरी करने का मुहावरा बस किताबो में ही लिखा है।
जरूरतमंद की जरूरत पूरी कर देखना कभी। उसका मुसकुराना काफी मुस्किले हल कर देता है।
यूं ना पलु छुड़ाया करो इस जहान से। किसी को भूलने में कुछ समय तो लगता है।
तुम्हारा होना जरूरी है इस दुनिया में। ये बात अपनी मां से पूछना जिसे तुम्हे जन्म देने में पूरा साल लगता है।
कांटे मिलेंगे इस राह में मालूम होते भी। दिल फिर भी क्यो इश्क की राह में लगता है।
हम तो छोड़ आए शहर तुम्हारा। तुम आ जाना अगर तुम्हारा हमारे गांव की तरफ फेरा लगता है।
कई दिनों से बरसात नहीं हुई है लगता। तुम्हारी आंखों का समुद्र सुखा लगता है।
To Be Continued.................
THANKS TO READING:-)
VISIT AGAIN:-)
DROP COMMENT:-)
READ THIS:-
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/blog-post_51.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/blog-post_10.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/blog-post_58.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/blog-post_68.html
0 Comments