Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।



सफर संग तेरे हो फिर मंज़िल ना देखी। हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।


इश्क संग तेरे हो तो हद ना देखी। हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।


यादों में बस तेरी ही रहते है। हमने इसकी सरहद पार कर कर ना देखी। हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।


बात अगर हो तेरी ये होठ लगाम भूल जाते है। बात जो किसी की तो हमने कर कर ना देखी। हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।


तू लाजवाब है, बेमिसाल है, कहर ढाता है तेरा हर लहजा। हमने इतनी तारीफें किसी और की कर कर ना देखी। हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।


इश्क अगर तुझ्से हो तो आजम से क्या डरना। बात हो खुदा को पाने की तो किसी ने अड़चन ना देखी। हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।


थी खबर हर रास्ते की हमे। पर कोई गली जाती है तेरे गांव की तरफ हमने पहले कभी ना देखी। हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।


तवजो कीजिए हमारे हर लफ्ज़ पर जनाब। इस शायर ने सिवा तुम्हारे किसी पर शायरी ना लिखीं। हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।


नजर देखी इस जहान में हमने बहुत। पर जिस नजर पर दम निकले वो नजर तुम्हारी देखी। हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।


खयाल तुम्हारे रहते है इर्द गिर्द अब हमारे। इस केशव ने काफी वक्त से तन्हाई ना देखी। हमने देखी लड़किया बहुत पर तेरे जैसी ना देखी।


THANKS TO READING:-)


VISIT AGAIN:-)


DROP COMMENT:-)


READ THIS:-)

https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/part-3-gazal-and-poetry-in-hindi.html


https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/Itne-Arshe-se-Tumhare-muh-se-koi-baat-Poetry-in-hindi-Gazal-in-hindi-poetry-foundation-poetry-on-life-insurance-quotes-poetry-shayari-thoughts-of-keshav.html


https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/Ja-kissa-adhura-likhde-a-poetry-poetry-gazal-poetry-foundation-Poetry-In-Hindi-Poetry-Foundation-poetry-on-life-quotes-Insurance-quotes-thoughts-of-keshav.html


https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/07/Koi-kab-kaha-kyu-chala-jata-hai-Poetry-hindi-a-poetry-poetry-foundation-Gazal-gazalein-Thoughts-of-ke.html





Post a Comment

0 Comments