बातें सब पूछी कमभक्त। बस एक बात पूछना भुल गए। हम जल्दी जल्दी में तुम्हारा नाम पूछना भुल गए।
भूल ये भी गए। की हम जाते वक्त तुमसे हाथ मिलाना भूल गए। तुम्हारी खुशबू आ गई साथ हमारे। हम अपनी आपके पास भूल गए।
बेचैन हो रहा है दिल हमारा। की आपसे आगे मुलाकात कैसे होगी। हम बातो ही बातो में तुमसे तुम्हरा गांव पूछना भुल गए।
जब बिठाया तुम्हे बस में तुम्हारी। हम उसमे अपना दिल भी भूल गए। तुम मिलोगे क्या नहीं अगली दफा ये भी पूछना भुल गए।
भूल गए ये आसमा, ये झीलें, ये दरिया, ये समुद्र, हम हर अपना भूल गए। हमे याद रहें बस तुम और हम सब को भुल गए।
शांति भरी इस जिन्दगी की कहीं हम शांति भी भूल गए। कभी याद कर लेते थे किसी को अब ये भी भूल गए।
लिख लेते थे कभी अपने दिल की बातों को। तुमसे मिलने के बाद केशव हम करना शायरी भी भूल गए।
गालिब, मीर,साहिर, देहलवी। राहत, जॉन,फ़राज़, बटलवी। लिखते सब बारे तेरे। अफसोस वो तुझे मिलना भूल गए।
THANKS TO READING:-)
VISIT AGAIN:-)
DROP COMMENT:-)
READ THIS:-)
0 Comments