Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Sad Shayari

THERE FOR YOU Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi, Sad Quotes, Emotional Shayari, Emotional Quotes, Emotional Shayari in Hindi, Feel Your Pain There, 


SAD SHAYARI



"आंखो की कशिश। बातों में अदा। मैं तुमको देख कर तुम पर हुआ था फिदा। अब तू ही ये बता किस जुर्म की हमे। मुझे छोड़ कर के दी ये सजा। अब निंदे रातों को आती नहीं हमे जबसे तुम इनको चुरा ले गए हो। ये याद होगा तुमको के तुम हमको भूल गए हो। ये भी याद होगा तुमको के तुम हमसे दूर गए हो। तोड़ गए हो सारे वादे हमें तनहा छोड़ गए हो।"


"सारी दुआए बेअसर निकली हमारी। गलत आप थे। पर गलती निकली हमारी। अब शिकवा करे या की शिकायत आपसे। की आप तो फूलों की तरह थे। पर कांटो सी फिदरत निकली तुम्हारी। अब दुआ एक कबूल हो खुदा करे हमारी। तड़पे आप भी उसी तरह जैसे हमे तड़पाकर गए हो। ये याद होगा तुमको के तुम हमको भूल गए हो।"



"इंतज़ार की हद हुई अब ना जीना है हमे। जिए भी तो किसके लिए जीना है हमे। जिनके हाथों को थाम कर निकले थे सफर में वो ही सफर में छोड़ गए। अब बताओ किसका हाथ पकड़ कर चलना है हमे।"


"आंखो में दरिया भर कर चला जा रहा हु मैं। बीते लम्हों की तरह बीतता जा रहा हु मैं। सांसों में कांटो सी तेरी याद चुभती है। फिर भी देख जीता जा रहा हु मैं। अब आ भी जा जरा। क्यों हमको तु रुलाए। तेरी याद हमको आए। हम भूल गम को जाए। तू सताता था हमको। तू अब ना क्यों सताए।"


        THANKS TO READING


WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA



       PLEASE LEAVE COMMENT 

Post a Comment

0 Comments