Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

याद होगा तुमको

"आपकी याद हमारे साथ है।
बेशक आप दूर गए हो।"




ये याद होगा तुमको के तुम हमको भूल गए हो। ये भी याद होगा तुमको के तुम हमसे दूर गए हो। तोड़ गए हो सारे वादे हमें तनहा छोड़ गए हो।

आंखो की कशिश। बातों में अदा। मैं तुमको देख कर तुम पर हुआ था फिदा। अब तू ही ये बता किस जुर्म की हमे। मुझे छोड़ कर के दी ये सजा। अब निंदे रातों को आती नही हमे जबसे तुम इनको चुरा ले गए हो। ये याद होगा तुमको के तुम हमको भूल गए हो। ये भी याद होगा तुमको के तुम हमसे दूर गए हो। तोड़ गए हो सारे वादे हमें तनहा छोड़ गए हो।

दीवाने हो गए थे। अपने हमे दीवानगी की हद से मोड़ा है। इतने लंबा सफर तय करने के बाद। अपने हमे मौत के करीब लाकर छोड़ा है। पहले थे हम हीरे आपके लिए। आज राख हो गए है। तभी तो बेदर्दी से फेक गए हो। ये याद होगा तुमको के तुम हमको भूल गए हो। ये भी याद होगा तुमको के तुम हमसे दूर गए हो। तोड़ गए हो सारे वादे हमें तनहा छोड़ गए हो।

हमको लगा था कि आप हमे चाहने आए हो। पर क्या पता था आप तो तबाह करने आए हो। सोचा था भूलेंगे सब गम अपने तुझे मिलने के बाद। पर पता नही था आप और गम बढाने आए हो। अब आए हो तो बैठो कुछ पल तो। पूछे तो सही हमसे जी भर जाने के बाद। किस से जी बहलाकर आए हो। ये याद होगा तुमको के तुम हमको भूल गए हो। ये भी याद होगा तुमको के तुम हमसे दूर गए हो। तोड़ गए हो सारे वादे हमें तनहा छोड़ गए हो।

सारी दुआए बेअसर निकली हमारी। गलत आप थे। पर गलती निकली हमारी। अब शिकवा करे या की शिकायत आपसे। की आप तो फूलों की तरह थे। पर कांटो सी फिदरत निकली तुम्हारी। अब दुआ एक कबूल हो खुदा करे हमारी। तड़पे आप भी उसी तरह जैसे हमे तड़पाकर गए हो। ये याद होगा तुमको के तुम हमको भूल गए हो। ये भी याद होगा तुमको के तुम हमसे दूर गए हो। तोड़ गए हो सारे वादे हमें तनहा छोड़ गए हो।

हमे साथ तन्हाइयों का मुबारक। आपको साथ गैरों का मुबारक। मुबारक हो आपको आपकी हर अच्छी बुरी चाहत। आपको आपके बिस्तर मुबारक। पहले दुखाते थे दिल बात बात पर। अब तो बड़े तरीके से दिल के साथ खेल गए हो। ये याद होगा तुमको के तुम हमको भूल गए हो। ये भी याद होगा तुमको के तुम हमसे दूर गए हो। तोड़ गए हो सारे वादे हमें तनहा छोड़ गए हो।

      THANKS TO READING

WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA


       PLEASE LEAVE COMMENT 

READ THIS:-






Post a Comment

0 Comments