उस रात बाद मैं कभी सो नही पाता।
अगर उस रात तुम्हारे साथ मैं हमबिस्तर हो जाता। तुम्हारे कहने को कही आखरी बात मान जाता। तुम्हारी नाराजगी को नजर अंदाज ना करता। तो उस रात बाद मैं कभी सो नही पाता।
मनमानी आपकी चले हर बार अच्छा तो नहीं। बात आपकी ही मानी जाए हर बार कही लिखा तो नहीं। मुझको समझाना बंद करो। मुझे एक बार में ना समझ आए मैं बच्चा तो नहीं। क्या होता है प्यार,इश्क, मोहबब्त समझाने से पहले ये समझ लो। जिस रास्ते से मैं अनजान हूं मैं उस रास्ते नहीं जाता। तो उस रात बाद मैं कभी सो नही पाता।
तुम्हारे रूसने की वजह हर बार ये ही रहती है की आप हमसे प्यार नहीं करते। अगर जिस्म को लब से लगाना, हाथो हर जगह लगाना प्यार है तो जाए हम नहीं करते। या ये कहे की हम आपसे प्यार करते है। हम जिस्मानी प्यार नही करते। आप नादान थे अपनी नादानी से। पर मैं सोच समझ के उठाए कदम को नादानी में नहीं लाता। तो उस रात बाद मैं कभी सो नही पाता।
दर्द दिल में दबे बहुत है। मैं एक और दर्द बढ़ाना नही चाहता। मैं कुछ पल के स्वाद के लिए जिंदगी किसी की तबाह करना नहीं चाहता। मैं चाहता हु संग तेरे बिताना हर पल अपना। पर मैं हर पल तड़पना नहीं चाहता। तू मेरे लिए सच्चे दिल से की इबाद्त की तरह है। मैं अपनी इबादत पर कोई दाग नहीं चाहता। तो उस रात बाद मैं कभी सो नही पाता।
जब सोचू ये मंजर लड़का होना मुझे नरक दिखाई देता है। कैसे कोई लड़का कर इस्तमाल लड़की का छोड़ देता है। कैसे रहता ना ख्याल उसे उसकी मायूसी का। कैसे वो खयाल उसके परिवार का भी छोड़ देता है। जब आ जाए खयाल मुझे किसी रात मैं उस रात सो नही पाता। तो उस रात बाद मैं कभी सो नही पाता।
जो सोचूं मैं सच्ची सोच है तू। जो देखे ये आंखें वो ख्वाब है तू। मेरा आज है तू। मेरा बाद है तू। मेरा कल है तू । मेरा हर पल है तू। मेरा दीन है तू। मेरा ईमान है तू। मुझ में बशी हर अच्छी आदत है तू। कैसे सब अच्छी आदत छोड़ एक बुरी अपनाता। तो उस रात बाद मैं कभी सो नही पाता।
ये जिस्म की आग आपको जला जाती। ये खला आपको खा जाती। ये बात आपको हर पल सताती। आपको भी रातों को नींदें नही आती। आपको भी ये खयाल हर पल रुलाता। तो उस रात बाद मैं कभी सो नही पाता।
THANKS TO READING
WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA
PLEASE LEAVE COMMENT
Read This:-
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/blog-post_16.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/i-lie-lot.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/blog-post_23.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/blog-post_22.html
0 Comments