Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

तेरी याद काफी है पास मेरे लिए Teri Yaad Kaffi Hai




तेरी याद काफी है पास मेरे लिए


हम जब भी आँखें बंद करे चहरा सामने आपका आता है। मेरे हाथो को दुआ तेरी की आदत हो गई। हमारे कदमों को रास्ता तेरा याद आता है।तू मेरी मंजिल और मेरा खुदा है मेरे लिए। तेरा एहसास खास है मेरे लिए। तू दूर भले ही है मुझसे। तेरी याद काफी है पास मेरे लिए।


मेरी याद में तू रहता है। मेरे जेहन में तू रहता है। मेरे जिस्म में तू रहता है। मेरे दिल में तू रहता है। तू मेरा खुदा हुआ इस हद तक। की तुझे देखना भी इबादत है मेरे लिए। तेरा एहसास खास है मेरे लिए। तू दूर भले ही है मुझसे। तेरी याद काफी है पास मेरे लिए।



जैसे इन फूलों को ओश की बूंदों का सहारा है। जैसे इन पत्तो को बारिश की बूंदों का सहारा है जैसे जरूरत है इस कायनात को खुदा की। वैसे हमको तेरा सहारा है। मेरे इन सांसों को चलाने के लिए तू जरूरी है मेरे लिए। तेरा एहसास खास है मेरे लिए। तू दूर भले ही है मुझसे। तेरी याद काफी है पास मेरे लिए।


अब प्यास ना रही जिस्म की ना प्यास रही पानी की हमे। अब भूख ना लगे पल को भी अब भूख ना रही ज़माने की हमे। अब तो बस तू आए हमे तेरा इंतजार रहता है। बस तेरा दीदार काफी है मेरे लिए। तेरा एहसास खास है मेरे लिए। तू दूर भले ही है मुझसे। तेरी याद काफी है पास मेरे लिए।


          THANKS TO READING


  WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA



       PLEASE LEAVE COMMENT 


READ This:-


https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/feel-pain.html


https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/the-promises-have-been-broken-leaving.html


https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/why-didnt-you-come.html


https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/i-lie-lot.html


Post a Comment

0 Comments