हर शाम बैठ जाते है मैं और मेरी तनहाई इस तारो से भरे आसमान में अपने खाली नसीब को लिए और करते है बाते तेरी और रोते है इस कदर की आंसू सुख जाए पर दिल रोने से नही रुकता। अब का तो हमे पता नही पर आगे खुश रह स्कू । अल्लाह खैर करे।
बेखुदी सी है अब हर लम्हा। खुदी को भूल गए है हम। अब ढूंढ ना पाए हमे कोई। कुछ ऐसे तुझ में खो गए है हम। अब हसेंगे तेरे संग। रोना था जितना रो चुके है हम। धड़के बेहद दिल मेरा। ये नाम किसका लेता है तू सुन तो आकर जरा। तू आजा करीब मेरे मुझे करार आए जरा।
ये हवाएं रुलाए। ये बारिश है चुभती। मुझे यादें बिगाये तेरी। ये धूप सकूं सी, ये चांदनी है चुबती। जो याद दिलाए तेरी। अब जख्मों से रिश्ता बनाया है हमने। ये आहे सहारा दिखे। तेरी यादों मे तन्हा रोए है अक्सर कोई ना हमारा दिखे। अंशु का दरिया, हैं दरिया में डूबे कोई ना किनारा दिखे।
दिल के जलने पर कहा कभी धुहा हुआ है। हम उसके अपना मान बैठे जो हमे छोड़ सबका हुआ है।
अब गम साथ है बेशक तू साथ नही। ये शराब साथ है बेशक शबाब साथ नहीं। की ये कांटे साथ है बेशक गुलाब साथ नहीं। हां हम बर्बाद है। जा तू आबाद सही। अब शराब पीता हूं नशे के लिए नशा तेरी मोहब्बत का छोड़ दिया हमने। हां मुस्कुराना छोड़ दिया हमने।
जख्म दिल में था मरहम बाहर लगाए गए। हमारे खयालों से तेरे होने के खयाल मिटाए गए। हमारी सांसों से खुशबु छीनी गई आपकी। आपके होठ फिर मुस्कुराए गए। की कितना अजीज था तुझे तेरा शहर। तूने घर वही बनाया जहा हम दफनाए गए।
तन्हा तेरी यादों में लम्हा लम्हा गुजारा है। हम भुला दे इस आलम को जो तू हमारा है। तुम्हारा है मेरा जिस्म ओ सनम। इन सांसों पर हक तुम्हारा है। तू बन बारिश की बूंदे बरस मुझ पर जाए जरा। तू आजा करीब मेरे मुझे करार आए जरा।
THANKS TO READING
WRITTEN BY:- KESHAV SHARMA
PLEASE LEAVE COMMENT
Read This:-
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/feel-pain.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/ego.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/heartbroken-quotes.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/feelings-of-love.html
0 Comments