"जो खुशी की बात हो हमारे लबों पर नाम तेरा आता है। जो खूबसूरती की बात हो हमारे लबों पर नाम तेरा आता है। जो पूछा जाए कि खुदा होगा कैसा हम तुम्हारे जैसा बताते है। जो पूछते है नशा किस चीज से होता है आपको हम आंखें आपकी को कुसुरवार ठहराते है।"
जो कुछ ऐसा हो ख़ुशियाँ तेरी और मेरे ग़म हो।
जो कुछ ऐसा हो हम में साँस लेते रहो तुम और जो तुम में सांस ले वो हम हो।
जो कुछ ऐसा हो जब आप सुबह आँखे खोले और सामने हम हो।
जो कुछ ऐसा हो आप मुझ में जायदा और खुद में कम हो।
जो कुछ ऐसा हो हम जिसे याद करे, जिसकी फरियाद करे, जिसकी खुशी की दुआ मांगू वो तुम हो।
जो कुछ ऐसा हो तू जिए सिर्फ हमारे लिए, और जो तुम्हारे लिए जिए वो हम हो।
जो कुछ ऐसा हो हम पर जो चढ़ा हो वो तुम्हारा और हम पर जो चढ़ा वो तुम्हारा रंग हो।
जो कुछ ऐसा हो तेरी शामे ढले संग हमारे, हमारी जो ढले वो संग आपके हो।
जो कुछ ऐसा इस जिंदगी में जो मुकाम हमको पाना है वो आप हो, और जो तुम्हे पाना है वो हम हो।
जो कुछ ऐसा हो मेरी मांगी दुआ में तुम तेरी मांगी दुआ में हम हो।
जो कुछ ऐसा हो तेरे और मेरे दिलो के फासले कम से कम हो।
जो कुछ ऐसा हो तेरी राहे मुझ पर और मेरी राहें तुझ पर खतम हो।
जो कुछ ऐसा हो तेरा मुझसे किया मेरा तुझसे किया इश्क मुकमल हो।
जो कुछ ऐसा हो तुम धड़कते रहो हमारे दिल में, जो तुम्हारे दिल में धड़के हो हम।
यूं तो ना मालूम है की जन्म कितने है हमारे, पर जितने जन्म हो हमारे उसमे तुम ही केशव के हमदम हो।
THANKS TO READING
WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA
PLEASE LEAVE COMMENT
WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA
PLEASE LEAVE COMMENT
READ THIS:-
0 Comments