Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

खयाल एक तेरा है Khayal Ek Tera Hai Hindi Poetry

"एक खयाल तेरा है जिसे पूरा करना भी एक खयाल है।

हमारे सवालों का जवाब भी एक सवाल है। "


तेरे बिना जीना सजा है। तेरे बिन मरना गुनाह है। तेरे संग यह ज़िन्दगी ज़िन्दगी है। बिन तेरे यह तबाह है।

इस कदर तेरा हुआ हूं। तुझको पाऊ खुद में भी खुद से बेगाना हुआ हूं। 

मेरे हर रास्ते की मंज़िल तू है। मेरा चैन ओर सकूं तू है। तुझे पाना मेरा जनू है। मेरी शामे में उजाले सा तू है। जवाबो के सवालों सा तू है मेरे दिमाग ओर ख़यालो में तू है। मुझ में भी कम सा में हूं मुझ से जायदा तू है। 

हर रात सोच में गुजर जाती है इस कदर थोड़ी थोड़ी करके यह ज़िन्दगी गुजर जाती है। 

जिस को चाहे तू मेरे दोस्त उसकी जून सुधर जाती है। साथ तेरे ज़िन्दगी फुलून सी है तेरे बिन ज़िन्दगी तबाह है।

गुबारे की तरह मेरा हर एक खयाल फुट ता जा रहा है।
सांसों की तरह हर कोई मुझ से छूट ता जा रहा है।
साली तवायफ सी हो गई है ज़िन्दगी।
जो भी मिले वही लूट ता जा रहा है।


         THANKS TO READING


WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA


    PLEASE LEAVE COMMENT 


READ THIS:-


https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/06/blog-post.html


https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/05/blog-post_80.html


https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/05/blog-post_30.html


Post a Comment

0 Comments