THERE FOR YOU Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi, Sad Quotes, Emotional Shayari, Emotional Quotes, Emotional Shayari in Hindi, Feel Your Pain There,
तू आया तो इस उदासी भरी ज़िंदगी में भी मुस्कान भर गयी थी।
तू गया तो यह ज़िंदगी शमसान बन गयी थी।
हर रोज मरता था थोड़ा थोड़ा।
तुझे क्या पता यह ज़िंदगी जीना मेरे लिए इम्तिहान बन गयी थी
अब छोड चला हूँ इस ज़िंदगी को खाली हाथ दिल में तेरी
यादें लिए।
कहा बचना था इस पागल ने तू मरने का जो पूरा इंतज़ाम
कर गयी थी।
मर गया मैं ,मुझे ले गए शमशान जलाने के लिए।
किसी दिल में ग़म तोह किसी में सकुन था।
कम्बख़त सारा शरीर जल गया।
बस ये दिल न जला कियोंकि इसमें तू था।
जलता रहा ये शरीर और लेता रहा तेरा नाम।
कियोकि किराएदार हम थे इस शरीर के और
मालिक तू था।
तेरे इश्क़ ने और तेरी याद ने तू न जाने मुझे कितना
तडपाया है।
अपने आप फूलो के बिस्तर पर सोने वालो ने हमारे
गले के लिए कांटो का फंदा बनाया है।
वो क्या सोचते थे उनके दिए हुए ज़ख्म सह न सकेंगे
हम।
कोई बताओ तोह जाकर उस इश्क़ के सौदागर को
की ये कम्बखत तो पहले ही अपने हिस्से की लकडिया
शमसान में रख कर आया है।
WRITTEN BY :- KESHAV SHARMA
LEAVE COMMENT IF YOU IT OR NOT...
💗💗💗
0 Comments