ये संसार इश्क़ का बाजार है जो इस बाजार में आया। वो कुछ लेके नहीं अपना सुख चैन देकर गया। उसने यहाँ कुछ पाया नहीं बल्कि अपने आप को खोकर गया।
देखना एक दिन आएगा
वफ़ा के चकर में बेवफाई पायेगा। और हर जुबान पर तेरा नाम आऐगा। लिखे करे गए उसकी याद में खत उसे खून से और मै लोटना नहीं आगे से उनका जवाब आऐगा। इश्क़ ने सबको आंसू ही दिए है तुझे क्या लगा तुझे खुल के हसायेगा। देखना एक दिन आएगा
तुम सोचोगे उनसे मिलना करोगे इंतज़ार सारा सारा दिन पर उनकी जुबान पर न तुम्हारा नाम आएगा। आज नहीं,कल देखेंगे ,कल नहीं परसो ,ऐसे ही तुझे लारा लगायेगा। उसका हो जायेगा इस कदर उसकी बुराई तू सुन् ना पायेगा। देखना एक दिन आएगा
सुबह को GOOD MORNING रात को GOOD NIGHT और फिर तेरी हर रात और सुबह को BAD कर जायेगा। जब तू होगा उसके साथ तुझे तब भी और जाने के बाद बहुत तडपायेगा।तेरी आँखों सामने अपने दिल पर किसी होर का नाम लिख वायेगा। देखना एक दिन आएगा
WRITTEN BY :- KESHAV SHARMA
PLEASE LEAVE COMMENT
💗💗💗
0 Comments