THERE FOR YOU Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi, Sad Quotes, Emotional Shayari, Emotional Quotes, Emotional Shayari in Hindi, Feel Your Pain There,
"तेरा एहसास खास है मेरे लिए। तू दूर भले ही है
मुझसे। तेरी याद काफी है पास मेरे लिए।"
"मैं पत्थर ना था पत्थर बनाया गया मुझे भी। जैसे पेश आता हु अब इस जहान से मैं। कोई ऐसे ही पेश आया मुझसे भी। रोया हूं रातों को मैं भी, जगा हूं रातों को मैं भी। लाखों दर्द छुपाए बैठा दिल में मैं भी। फिर भी "ठीक हु मैं" सबको ये झूठ बोलता हु। कियोकि मैं झूठ बड़ा बोलता हु।"
"एक अरसा हो गया की हंसे नहीं हम। एक अरसा हो गया सोय नहीं। एक अरसा हो गया की आंखो ने देखा नही चहरा खुद का भी। की एक अरसा हो गया बस रोए, रोए, रोए है हम। एक पल को मेरे अंशु भी सुख जाएं। पर तू ना आए। क्यों ना आए।"
"लाखो दुआए मांगी आपके लिए। हमने दुनिया भुलाई आपके। हमने किया क्या क्या आपके लिए। ये बात खतम यहां है की हमने सासे भुलाई आपके लिए। अब मौत से मोहबत बेहतहशा हो चुकी है अब डर मौत का भी ना रहा है हमे। इंतज़ार की हद हुई अब ना जीना है हमे। जिए भी तो किसके लिए जीना है हमे।"
"आपके इंतजार में हम हर पल बैठे रहते थे चलो छोड़ो इससे आपको क्या। आपके इंतजार में हमने रातें गुजारी थी चलो छोड़ो इससे आपको क्या। आपको याद रखा हमने और सब कुछ भुला दिया चलो छोड़ो इससे आपको क्या। तुझ बिन हमारा पल भी गुजरे हमारी सांसे चले, हमारी रातें गुजरे ये ना गवारा है हमे। इंतज़ार की हद हुई अब ना जीना है हमे। जिए भी तो किसके लिए जीना है हमे।"
"खैर मांगते है जो दम की। वो मेरे गुनाहों से वाकिफ नही।
मैं गुनेहगार हूं उन गुनाह का। जिनकी अल्लाह के दरबार में माफी नहीं।
जो मांगते है मेरे खैर की दुआ मैं उन्हीं का गला घोटता हूं। मैं झूठ बड़ा बोलता हूं।"
'सोचता हु तुझसे मिल कर बहुत कुछ कहेंगे। यह सांस थम जायेंगे।
पर ये लब ना रुकना चाहेंगे। देखती रहेंगी ये आंखे तुझे। ना झुकेंगी पलके पल को भी।
हम पकड़ लेंगे आपको ना जाने देना चाहेंगे। क्यों ये खयाल आए मुझे बार बार। पर तू ना आए। क्यों ना आए।"
THANKS TO READING
WRITTEN BY:- KESHAV SHARMA
READ THIS:-
0 Comments