"आप आओगे हमसे मिलने यह ख्वाब सा लगता है। की लगता है डर ये ख्वाब बन कर ख्वाब ही ना रह जाए। जो हुआ ऐसा तो अंजाम ये होगा। मौत होगी महबूबा हमारी और हमारा पता कब्रिस्तान होगा।"
उस दिन कुछ अलग होगा। इस धूप में भी मजा होगा। ये हवाएं चलेंगी खामोशी से। इस दिन में भी सबर होगा। ये भी ढलेगा कुछ ऐसे जैसे लगी है धीरे से जिंदगी ढलने। जब आप आओगे हमसे मिलने।
कुछ रखे है सवाल लिखे दिल की किताब में। जो पूछने है आपसे। की कैसे काट लिए अपने दिन हमारे बगैर। हमारे पल भी कटे साल से। बताएंगे तुम्हे की सांसों को भी तू जरुरी सा है तुझे खुदा बना लिया इस दिल ने। जब आप आओगे हमसे मिलने।
आंखे बंद करे तब भी चहरा आपका दिखाई दे। बताएंगे तुम्हे की मुझे हर जगह तू दिखाई दे। मरता हूं उस पल थोड़ा थोड़ा जब तुझे हासिल करना मुझे मुस्किल दिखाई दे। भूल जायेंगे ये लब हंसना हमारे। जब ये छोड़ दे बाते तेरी करने। जब आप आओगे हमसे मिलने।
हमारी सरारते आपसे होंगी। हमारी खवाइशे आपसे होंगी।हमारी खामोशियां आपसे होंगी। हमारी बाते आपसे होंगी। जो गुजरेंगी हमारी। वो रातें आपसे होगी। की मान चुके है खुदा अपना तुझे अब। तुझे ही करने है सजदे हमने। जब आप आओगे हमसे मिलने।
आना तो जाना ना बिलकुल भी नहीं। हम छुपा लेंगे तुम्हे अपनी आंखो में। और इन्हे खोलेंगे बिलकुल भी नही। चाहे बन जाना सांसे हमारी। हम सांसे लेंगे बिलकुल भी नहीं। गुजारिश है लगा लेना गले हमे। जब लगे हमारी सांसे थमने। जब आप आओगे हमसे मिलने।
थाम के मेरे हाथ को छोड़ना ना कभी। तुम साथ रहना हमारे साथ छोड़ना ना कभी। सब जाए बेशक हमे टुकड़ों में तोड़ कर। पर आप ये दिल तोड़ना ना कभी। बताएंगे तुम्हे की अब हमारा तू है बस तू है। कसम से अब किसी और को अपना बनाया नहीं हमने। जब आप आओगे हमसे मिलने।
खाबों में बसा कर किसी को ना लाना। खुद आना जाने के इरादे साथ ना लाना। हम पहचान लेंगे खुशबु आपकी। खुसबु किसी और की साथ ना लाना। टूट जायेंगे उस पल को बिलकुल हम। जिस पल लगा तू दिल कही और छोड़ कर जिस्म लाया है हमसे मिलने। जब आप आओगे हमसे मिलने।
WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA
PLEASE LEAVE COMMENT
Read This:-
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/05/blog-post_52.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/05/blog-post_27.html
https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/05/blog-post_45.html
0 Comments