तुम्हारे बाद भी तुम्हरा खयाल रहता है।
तुम कैसे हो जेहन में ये सवाल रहता है।
हमसे बात करनी है या नहीं ये अलग बात है।
हमे बस बता दिया कर तु कैसा है।
तेरी हर बात में एक हसीन बात होती है।
तेरे बरसात कहने से ही बरसात होती है।
तेरी खुदा भी इस कदर मानने लग गया
की तेरे कहने से ही रात होती है।
इस चांदनी रात से बात हुई मेरी
इसने भी ये ही पूछा तू कैसा है।
0 Comments