हम आपसे आपकी बात करे।
हम आपसे वो बात करे जिस बात पर हमारा दिल आता है।
हम आपसे आपकी बात करे।
आज कोई मतलब से बात नहीं आज बस दिल से बात करे।
हम आपसे आपकी बात करे।
कभी चहरे की कभी आंखो की कभी बातो की बात करे।
हम आपसे आपकी बात करे।
सब है अच्छा आप में समझ ना आए कहा से शुरुवात करे।
हम आपसे आपकी बात करे।
जीकर करू इन आंखो का तो लफ्जो में आज समुंदर भरे।
हम आपसे आपकी बात करे।
आपका चेहरा हम पर क्या कहर ढाता है। हम ये बात करे।
हम आपसे आपकी बात करे।
आपको देख कर गम भूल जाते है आपसे ये भी बात करे।
हम आपसे आपकी बात करे।
चांद को भी जलन महसूस होगी उससे आपकी बात करे।
हम आपसे आपकी बात करे।
जल उठेगा ये सूरज इसके सामने आपको आगोश में भरे।
हम आपसे आपकी बात करे।
THANKS FOR READING
WRITTEN BY:- KESHAV SHARMA (kanha)
0 Comments