THERE FOR YOU Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi, Sad Quotes, Emotional Shayari, Emotional Quotes, Emotional Shayari in Hindi, Feel Your Pain There,
हमे भी तुम्हारी तरह इश्क का व्यापार करना है।अगर इश्क जिस्म से होता है हमे भी ऐसे ही करना है।करने है रोशन अब लाखों गुनाह अपने हमें।हर एक गुनाह को कसूरवार आपको करना है।
हमे तेरे संग जिंदगी जीने में मजा आए।जब तुझे आंखे मिल जाए तो कहा किसी और से मिल पाए।तुम रहो हमारे साथ हमारी धड़कन बन कर।जब तुम रुको हमारी जिंदगी का सफर रूक जाए।
इतना भरा हूं जख्मों से की ओर जख्म भरे तो झलक जाऊंगा।
तुम्हे क्या लगता है बदलना बस तुम्हे ही आता है देखना एक दिन मैं भी बदल जाऊंगा।
शमो को रोयोगे तुम, रातों को ना सोयोंगे तुम,।
और मैं चैन से तेरी यादों की गोद में हमेशा के लिए सो जाऊंगा।।
इंसानियत मरती नही मार देते है वो लोग।जो खुदा के बनाए बंदों से नफरत और पथरो को पूजने लग जाते है।
तेरे इश्क को गुनाह समझ लिया है हमने इसीलिए तो हर रोज सजा देते है खुद को।घाव हर रोज लगते है इस जिस्म पर मजा तब आए। जब आ कर लगाए मरहम वो।
हमे ना बताओ की चांद सुंदर है। या गुलाब।हमारी नजरो के आगे उनसा कोई नही।अगर पूछे हमे खुदा की क्या चाहिए।हमे बस तू चाहिए तुझसा और कोई नही।
WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA
PLEASE LEAVE COMMENT
Read This:-https://keshavsharma16.blogspot.com/2019/05/blog-post_29.html
0 Comments