Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल जलने पर Dil Ke Jalne Par Kaha Kabhi Dhua Hua Hai Sad Shayari

THERE FOR YOU Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi, Sad Quotes, Emotional Shayari, Emotional Quotes, Emotional Shayari in Hindi, Feel Your Pain There, 


"दिल के जलने पर कहा कभी धुआ हुआ है।
हम जिसके हुए वो हमें छोड़ कर सबका हुआ है।"



मर गया मैं ,मुझे ले गए शमशान जलाने के लिए। 
किसी दिल में ग़म तोह किसी में सकुन था। 

कम्बख़त सारा  शरीर जल गया। 
बस ये दिल न जला कियोंकि इसमें तू था। 

जलता रहा ये शरीर और लेता रहा तेरा नाम। 
कियोकि किराएदार हम थे इस शरीर के और 
मालिक तू था। 







सोचता हुँ ऐसा क्या लिखूं जो तेरा नाम बन जाये क्या दुआ मांगू खुदा से जो तू मिल जाये

हक़ीक़त में न सही जाना हम खाबो में ही दोनों एक हो जाये

जब हो नजदीक तू मेरे यह समा रुक जाए चाँद तारे हमे देख अस्मा में छुप जाए 

 

कितना खूबसूरत वो लम्हा बन जाए जब हर नजर तेरे पर हो और बस तेरी निगाहों मे मेरी सूरत नजर आये

अगर मिल सकु तो मिलना चाहूंगा उस मिटटी में जिस पर तेरे कदम चलते है हर दम पर जपते है तेरा नाम जितने हम दम भर पाए।

 

हमने तुम सा आजिज न पाया कभी कोई जाना यूँ तो इस दिल ने बहुत हमदम पाए।

 

तू आया तो इस उदासी भरी ज़िंदगी में भी मुस्कान भर गयी थी।

 

तू गया तो यह ज़िंदगी शमसान बन गयी थी।
हर रोज मरता था थोड़ा थोड़ा।

 

तुझे क्या पता यह ज़िंदगी जीना मेरे लिए इम्तिहान बन गयी थी

अब छोड चला हूँ इस ज़िंदगी को खाली हाथ दिल में तेरी यादें लिए।

 

कहा बचना था इस पागल ने तू मरने का जो पूरा इंतज़ाम कर गयी थी। 

 



WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA


Please If You Like It Than Please Comment Me. And If You Don't Like Me Than Also Send My Mistakes.


⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫ THANKS TO READING ⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫


Read This:-

https://keshavsharma16.blogspot.com/2021/05/blog-post_17.html


Post a Comment

0 Comments