Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुझे सब याद है Mujhe Sab Yaad Hai Love Shayari

एक इश्क़ तेरा था जिसने बर्बाद मुझे कर दिया। एक इश्क़ मेरा था जिसने अज़्ज़ाद तुझे कर दिया। 

मुझे सब याद है। 



  • तेरे ऑनलाइन आने और मेरी जान में जान आने तक। 
  • तेरे मैसेज के इंतज़ार में मेरी आंखे तरश जाने तक। 
  • मेरी हर बात तुझसे शुरु और तुझ पर ख़तम हो जाने तक। 
  • तेरा गुड नाईट न कहना और मेरा रात भर जागते रह जाने तक। 
  • तेरा प्यार से बोलने और मेरा पागल हो जाने तक। 
  • तेरे रूठने से लेकर मेरे मनाने  तक। 
  • तेरे रोने से लेकर मेरे हँसाने तक।
  • तेरी बंद आँखों के खाबो को तेरी आँखों के खुलने से पहले मेरे पूरा कर जाने तक। 
  • तेरे खाबो को पूरा करते -२ मेरे खाब अधूरे रह जाने तक। 
  • तेरी साँसों से मेरी साँसे मिल जाने तक। 
  • मेरी बाँहों में तेरे बिखर जाने तक। 
  • तेरी रूह से मेरी रूह के मिल जाने तक। 
  • मेरी हर एक दुआ में तेरा नाम आने तक। 
  • तेरे आँखों से अंशु बहने और मेरे बिखर जाने तक। 
  • तेरा किसी और के कारण मुझे छोड जाने तक। 
  • तेरा सारो को देखना और मुझे अनदेखा कर जाने तक। 
  • तेरा मुझे छोड कर जाने और किसी और के हाथ में अपना हाथ थामने तक। 
  • तेरे जाने से मेरे टूट जाने तक। 
  • तेरा पीछे मुड़के न देखना और मेरे देखते रह जाने तक। 
  • तेरे जाने के बाद भी तेरी यादो को गले लगाने तक। 



WRITTEN BY:-KESHAV SHARMA  

                     PLEASE DROP YOUR THOUGHTS BELLOW THE BOX
                                                           💗💗💗

Post a Comment

0 Comments