एक इश्क़ तेरा था जिसने बर्बाद मुझे कर दिया। एक इश्क़ मेरा था जिसने अज़्ज़ाद तुझे कर दिया।
मुझे सब याद है।
- तेरे ऑनलाइन आने और मेरी जान में जान आने तक।
- तेरे मैसेज के इंतज़ार में मेरी आंखे तरश जाने तक।
- मेरी हर बात तुझसे शुरु और तुझ पर ख़तम हो जाने तक।
- तेरा गुड नाईट न कहना और मेरा रात भर जागते रह जाने तक।
- तेरा प्यार से बोलने और मेरा पागल हो जाने तक।
- तेरे रूठने से लेकर मेरे मनाने तक।
- तेरे रोने से लेकर मेरे हँसाने तक।
- तेरी बंद आँखों के खाबो को तेरी आँखों के खुलने से पहले मेरे पूरा कर जाने तक।
- तेरे खाबो को पूरा करते -२ मेरे खाब अधूरे रह जाने तक।
- तेरी साँसों से मेरी साँसे मिल जाने तक।
- मेरी बाँहों में तेरे बिखर जाने तक।
- तेरी रूह से मेरी रूह के मिल जाने तक।
- मेरी हर एक दुआ में तेरा नाम आने तक।
- तेरे आँखों से अंशु बहने और मेरे बिखर जाने तक।
- तेरा किसी और के कारण मुझे छोड जाने तक।
- तेरा सारो को देखना और मुझे अनदेखा कर जाने तक।
- तेरा मुझे छोड कर जाने और किसी और के हाथ में अपना हाथ थामने तक।
- तेरे जाने से मेरे टूट जाने तक।
- तेरा पीछे मुड़के न देखना और मेरे देखते रह जाने तक।
- तेरे जाने के बाद भी तेरी यादो को गले लगाने तक।
WRITTEN BY:-KESHAV SHARMA
PLEASE DROP YOUR THOUGHTS BELLOW THE BOX
💗💗💗
0 Comments