THERE FOR YOU Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi, Sad Quotes, Emotional Shayari, Emotional Quotes, Emotional Shayari in Hindi, Feel Your Pain There,
आज ये गली फिर रोशन हुई है।की आबरू किसी की आज फिर नीलम हुई है।की सेख कर चल दिए ये लोग आंखे अपनी।आज जिंदगी किसी और की शमशान हुई है।
जिन्को दर्द ए हाल सुना ने चले थे।
वो खुद भी अंदर से टूटे पडे थे।
जहां सोचा था की मिलेगी पल भर को खुशी हमे । वहा तो अंशुयो के बाजार लगे थे।
वो चाहते थे, मानते थे, मांगते थे दुआ किसी और की सलामती की हम जिन्को चाहने लगे थे।
वो ही कमभकत रूठ ता गया हमसे। जो जो हमे मनाने लगा था।
जिस दिन से मैने तेरे इश्क़ को चखा है मुझे शहद भी जहर सा लगने लगा है मेरा न बचा मुझ में कुछ ऐसे शातिर चोर ने मुझे ठगा है।कोई कशमकस सी है उनकी नजरो में जिनमे देख कर नशा सा चढ़ने लगा है मुझे सावन सा लगा वो मेरा अंग अंग भीगने लगा है।वो है खुदा या कुछ और है मुझे हर जगह वो ही दिखने लगा है उसे मेरी खबर है या नहीं मुझे उसी का ख्याल रहने लगा है।
काश तुम पढ पाते मेरी धड़कनों को तो तुम्हे हर धडक में तुम्हारा नाम सुनाई देता।अगर तुम देख पाते मेरी आँखों में तो तुम्हे तुम्हारे सिवा न कोई और दिखाई देता।अगर तुम चख पाते हमारे इश्क़ के स्वाद को तो तुम्हे शहद भी ज़हर दिखाई देता।
वो दावा करते है हमे भूलने का हम दावा करते है वो हमे भुला न सकेंगे।हमने जो इश्क का रंग चढ़ाया है उन पर उसे उतार न सकेंगे।गुजर जाते है नज़रों को झुका कर हमे देख कर उन्हें ये तो कहो की नजरे मिला कर तो देखे हमसे हमारा दावा है वो नजरें हटा न सकेंगे।
सोचता हुँ ऐसा क्या लिखूं जो तेरा नाम बन जाये क्या दुआ मांगू खुदा से जो तू मिल जायेहक़ीक़त में न सही जाना हम खाबो में ही दोनों एक हो जायेजब हो नजदीक तू मेरे यह समा रुक जाए चाँद तारे हमे देख अस्मा में छुप जाएकितना खूबसूरत वो लम्हा बन जाए जब हर नजर तेरे पर हो और बस तेरी निगाहों मे मेरी सूरत नजर आयेअगर मिल सकु तो मिलना चाहूंगा उस मिटटी में जिस पर तेरे कदम चलते है हर दम पर जपते है तेरा नाम जितने हम दम भर पाए।हमने तुम सा आजिज न पाया कभी कोई जाना यूँ तो इस दिल ने बहुत हमदम पाए।
WRRITTEN BY:- KESHAV SHARMA
Please If You Like It Than Please Comment Me. And If You Don't Like Me Than Also Send My Mistakes.
⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫ THANKS TO READING ⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫⧫
Read This:-https://keshavsharma16.blogspot.com/2019/05/blog-post_29.html
0 Comments