तेरा अगर इस दुनिया में कोई है तो वो तू है। तुझे तुझसे ज्यादा ना कोई जान सकता है। ना कोई जान पायेगा। इसलिए अगर धोखे से बचना है। तो तेरा सच्चा प्यार खुद तू है।
हम में ये फासला जरूरी था।
तुझको मेरे होने का एहसास दिलाने के लिए हम में ये फासला जरूरी था। तुझको इश्क़ के ढाई अक्षर का मतलब समझने के लिए हम में ये फासला जरूरी था। तेरे लिए सब अपने थे और हम पराये तुझको तेरे अपने और पराये का पता करवाने के लिए हम में ये फासला जरूरी था। खुदा ने हमे ही ये अंशु नहीं बक्शे तुझे भी इस खारे पानी का स्वाद चखाने के लिए हम में ये फासला जरूरी था।
तू कहता था तुझे जरूरत नहीं मेरी तू कहता था तुझे प्यार नहीं मुझसे यारा तू कहता था मुझे परवाह नहीं तेरी तुझे बोले होये कड़वे शब्दो का एहसास दिलाने के लिए हम में ये फासला जरूरी था। तू भुला तो नहीं तेरे लिये सब से लड़ ली मै। तू भुला तो नहीं तेरे लिए क्या कर गयी मैं। तू भुला तो नहीं सब तेरे सुख में तेरे साथ थे तेरे दुःख में साथ खड़ी हो गयी मै।तुझे दुनिया के तानो का एहसास दिलाने के लिए हम में ये फासला जरूरी था।
यारा तू यार था मेरा ,तू प्यार था मेरा तू मेरे जीने का जरिया था। यारा तू संसार था मेरा। लोग दौलत लूट ते है। तूने इस कदर लुटा मुझे ना दौलत बची और इज़्ज़त भी गावा दी। पर तुझे फेर भी अपना माना कियुँकि यारा तू खुदा था। तुझे मेरे बहाये एक एक अंशु का हिसाब दिलाने के लिए हम में ये फासला जरूरी था।
WRITTEN BY:- KESHAV SHARMA
PLEASE LEAVE COMMENT BELLOW
💗💗💗
0 Comments